General Knowledge Quiz: दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में कुछ ऐसे टेक्निकली सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना तो आसान होता है लेकिन देते समय काफी कठिनाइयां महसूस होने लग जाती है तो आइए इसी तरह के टेक्निकल सवालों का जवाब आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम देंगे। आपसे अनुरोध है कि यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
1. सवाल – बताएं आखिर दुनिया की सबसे छोटी महिला किस देश में है?
Ans– बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी महिला भारत में ही है.
2. सवाल – क्या आप जानते हैं कि मनुष्य कितने प्रकार की खुशबू को महसूस कर सकता है?
Ans- दरअसल, मनुष्य लगभग 50,000 से ज्यादा प्रकार की खुशबू को महसूस कर सकता है.
3. सवाल – बताएं आखिर भारत का सबसे ऊंचा मिनार कौन सा है?
Ans- बता दें कि भारत का सबसे ऊंचा मिनार कुतुब मिनार है.
4. सवाल – बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसे हर चीज दोगुना दिखाई देती है?
Ans- दरअसल, हाथी वो इकलौता जानवर है, जिसे हर चीज दोगुना दिखाई देती है.
5. सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर एक भालू के मुंह में कितने दांत होते हैं?
Ans- दरअसल, एक भालू के मुंह में 42 दांत होते है.
Pingback: Realme के इस फोन ने आते ही मचाई भयंकर तबाही, दमदार कैमरे के साथ मिल रही कई बड़ी खासियतें, जल्दी देखे » SS