30 अगस्त से एशिया कब शुरू होने वाला है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होगा यानी 50-50 ओवरों का होगा. आज एशिया कप के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक जिकड़ी खिलाड़ी का एंट्री एशिया कप के स्क्वॉड में करा दिया है, अब वह सीधे एशिया कप में अपने एकदिवसीय फॉर्मेट का डेब्यू करेगा.
तिलक वर्मा का हुआ चयन
साल 2022 और 2023 के आईपीएल सीजन में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में सिलेक्ट कर दिया गया. इस सीरीज में तिलक वर्मा ने 5 मैचों में 173 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी.
वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उनको आयरलैंड के स्क्वॉड में भी शामिल किया गया. हालांकि आयरलैंड में अभी तक उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं लेकिन उनको अब एशिया कप में भी शामिल कर लिया गया है.
तिलक वर्मा के तारीफ में क्या बोले अजीत अगरकर
टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा,
‘तिलक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, अगर वह वर्ल्ड कप में जगह बनाते हैं तो वह एशियन गेम्स में नहीं होंगे. एशिया कप उनके लिए एक बड़ा अवसर है.’
आप से बता दें कि एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. बहुत संभव है कि अगर तिलक वर्मा एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करते है तो उनको विश्व कप के स्क्वॉड में भी शामिल किया जाए.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).
Pingback: UGC NET Dec 2023 Notification Sarkari Result, Registration & Application Form on @ugcnet.nta.nic.in – SARKARI RESULT