How Much Old UP: यहां आपको पता चलेगा कि जिस राज्य में आप रहते हैं वह कितने साल का हो चुका है. भारत में राज्यों की गिनती एक साथ नहीं बढ़ी है.
All Indian State Age: भारत में 28 राज्य हैं. राज्यों की गितनी तो बढ़ रही है लेकिन क्या आपको यह पता है कि कौन सा राज्य कितने साल पुराना हो चुका है. देश का सबसे पुराना राज्य कौनसा है. कुछ ऐसी ही दिलचस्प जानकारी आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. यहां आपको पता चलेगा कि जिस राज्य में आप रहते हैं वह कितने साल का हो चुका है. भारत में राज्यों की गिनती एक साथ नहीं बढ़ी है. ऐसा 8 साल पहले तक हुआ है. देश के सबसे नए राज्य की उम्र महज 8 साल ही है.
देश का सबसे पुराना राज्य बिहार है इसकी उम्र 110 साल है.
भारत का सबसे नया राज्य तेलंगाना है. तेलंगाना 8 साल पहले ही बना था.
बिहार के बाद दूसरा सबसे पुराना राज्य असम है. असम 94 साल पुराना राज्य है.
सबसे पुराने राज्यों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ओडिशा आता है यह 86 साल पुराना है.
पश्चिमी बंगाल राज्य 75 साल पुराना है और इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
पांचवां नंबर देवभूमि हिमाचल प्रदेश का है. हिमाचल प्रदेश 74 साल पुराना है.
पिंक सिटी जयपुर वाला राज्य राजस्थान 73 साल पुराना है. इस लिस्ट में इसका नंबर छठा है.
सातवें नंबर पर उत्तर प्रदेश है. यूपी 72 साल पुराना राज्य है.
इसके बाद उन राज्यों का नंबर आता है जो एकसाथ बनाए गए थे. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक हैं. ये सभी राज्य एकसाथ बनाए गए थे. ये सब 66 साल पुराने हैं.
इनके बाद हरियाणा और पंजाब का नंबर आता है. ये दोनों स्टेट 56 साल पुराने हैं. इनके बाद आता है 47 साल पुराने सिक्कम का नंबर.
अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम 35 साल पुराने हैं. वहीं झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ 22 साल पुराने राज्य हैं.
Important links
- LNMU Part 2 Result 2020-23 (अभी-अभी जारी) || यहाँ से देखे मात्र दो सेकंड में Best Links उपल्ब्ध @lnmu.ac.in
- Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुरू की अब ये नई सुविधा, स्टूडेंट्स को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर!
- iPhone 12 आज बिक रहा सबसे सस्ता! पूरे 20,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद रहे ग्राहक
- Police Constable Salary: पुलिस कांस्टेबल को इतनी मिलती है इनहैंड सैलरी, आप भी कर रहे हैं तैयारी तो जान लीजिए पूरी डिटेल