टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की ये लिस्ट NIRF रैंकिंग 2022 के मुताबिक है. इस लिस्ट में शामिल 10 संस्थानों में से 8 IIT कॉलेज और 2 NIT कॉलेज हैं. सभी में दाखिला का क्राइटेरिया यहां बताया गया है.

Indian Top 10 Engineering College

Indian Top 10 Engineering College

देश में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक जेईई मेन है. इस परीक्षा की चर्चा साल भर रही है. साल 2023 के लिए जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई है. जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर होते हैं. जेईई मेन व जेईई एडवांस पास करने वाले स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग करते हैं.

परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बेस्ट कॉलेज ढूंढना शुरू कर दिए. स्टूडेंट्स की इस परेशानी को हल करने के लिए न्यूज18 हिंदी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की डिटेल यहां दे रहा है. टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की ये लिस्ट NIRF रैंकिंग 2022 के मुताबिक है. यहां दाखिलों का क्राइटेरिया भी बताया गया है.

whatsapp 1

Indian Institute of Technology Madras

Indian Institute of Technology Madras ने NIRF रैंकिग में 1 रैंक पाई है. ये पब्लिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी, चेन्नई में है. इसे भारत के 8 सार्वजनिक संस्थानों में से एक के रूप में चुना गया है. ये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है. ये राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है. IIT मद्रास का 4 साल का BTech programme कोर्स यहां के कराए जाने वाले कोर्सेज में से एक है. यहां b.teh की 951 सीटें होती हैं. यहां से UG level के लिए दाखिले JEE Advanced के आधार पर होते हैं. PG courses में दाखिले GATE एग्जाम के आधार पर होते हैं.

PAN Card Limit: अगर आपके पास 2 पैन कार्ड हैं तो क्या करें? जानिए जुर्माना और अन्य जानकारी

Indian Institute of Technology, Delhi

Indian Institute of Technology, Delhi ने NIRF रैंकिग में रैंक 2 पाई है. यहां पर बीटेक में दाखिले JEE MAIN > JEE ADVANCED > COUNSELING के जरिए होते हैं. काउंसलिंग ऑनलाइन तरीके से हुई. इसे कॉलेज की ओर से ही आयोजित किया गया था. काउंसलिंग के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जो jee में पाए नंबरों के आधार पर स्क्रीनिंग प्रोसेस के लिए शॉर्टलिस्ट हुए.

Indian Institute of Technology, Bombay

Indian Institute of Technology, Bombay को nirf रैंकिंग में नंबर 3 मिला है. आईआईटी बॉम्बे में दाखिले के लिए छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा देनी होगी. पिछले साल की कटऑफ के अनुसार, उन्हें कटऑफ रैंक 66 से 3388 तक लानी होगी. IIT बॉम्बे की कटऑफ चुने गए पाठ्यक्रम के आधार पर अलग-अलग होगी.

Indian Institute of Technology, Bombay को nirf रैंकिंग में नंबर 3 मिला है. आईआईटी बॉम्बे में दाखिले के लिए छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा देनी होगी. पिछले साल की कटऑफ के अनुसार, उन्हें कटऑफ रैंक 66 से 3388 तक लानी होगी. IIT बॉम्बे की कटऑफ चुने गए पाठ्यक्रम के आधार पर अलग-अलग होगी.

Indian Institute of Technology Kanpur

Indian Institute of Technology Kanpur को रैंक 4 मिली है. यहां पर btech कार्यक्रम में दाखिले प्रवेश परीक्षा पर आधारित हैं. यहां दाखिले के लिए जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस स्कोर जरूरी हैं. बीटेक में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी केवल जेईई मेन के आधार पर आईआईटी कानपुर में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. JEE एडवांस्ड के बाद भी JoSAA काउंसलिंग के जरिए सेलेक्शन होता है.

Indian Institute of Technology, Kharagpur

Indian Institute of Technology, Kharagpur को रैंक 5 मिली है. IIT खड़गपुर में B. Tech में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों ने 12वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित / जीव विज्ञान सबजेक्ट्स पढ़े हों. प्रवेश के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा 12 में न्यूनतम 50-60% अंक हो. सबसे पहले, उम्मीदवारों को जेईई मेन, फिर जेईई एडवांस परीक्षा पास करनी होगी.

Indian Institute of Technology, Roorkee

Indian Institute of Technology, Roorkee को रैंक 6 मिली है. आईआईटी रुड़की में बी.टेक और बी.आर्क पाठ्यक्रमों में दाखिले जेईई मेन/जेईई एडवांस स्कोर के बाद जोसा काउंसलिंग पर आधारित है.

Indian Institute of Technology Guwahati

Indian Institute of Technology Guwahati को रैंक 7 मिली है. इसमें की बीटेक में दाखिले जेईई मेन/जेईई एडवांस स्कोर के बाद काउंसलिंग के आधार पर होते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट के 12वी में 75% नंबर हो. 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स/बायोलॉजी पढ़ी हो. (IIT गुवाहाटी की ओर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कई फ्री कोर्स कराए जा रहे हैं. )

National Institute of Technology, Tiruchirappalli

National Institute of Technology, Tiruchirappalli ने nirf में 8वीं रैंक पाई है. इस संस्थान को NIT Trichy के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर दाखिले JEE Main, GATE, IIT JAM, CAT, और NIMCET के आधार पर होते हैं. इन एग्जाम्स को पास करने वालों के पास अगर उतनी रैंक होगी, जितनी कट ऑफ में तय की गई है. तो दाखिले के लिए पर्नल इंटरव्यू भी लिया जाता है.

Indian Institute of Technology Hyderabad

Indian Institute of Technology Hyderabad को nirf रैंकिंग 9वीं रैंक मिली है. यहां पर दाखिले JEE की All India Rank के आधार पर होते हैं. इसके अलावा इंस्टीट्यूट की ओर से दाखिले के लिए 12वीं के नंबर भी देखें जाते हैं.

Higher Education करने में नहीं है दिलचस्पी, तो इसके बिना भी इन क्षेत्रों में कमा सकते हैं मोटा पैसा, अभी जान लो

National Institute of Technology Karnataka, Surathkal

National Institute of Technology Karnataka, Surathkal को NIRF रैंकिंग में 10वीं रैंक मिली है. यहां पर BTech में दाखिले jee मेन स्कोर और JoSAA काउंसलिंग के आधार पर दिए जाते हैं. यदि JoSAA काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो CSAB काउंसलिग के जरिए भरी जाती हैं.

2 thoughts on “Indian Top 10 Engineering College: भारत का टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए दाखिला लेने की Process”

  1. I think private Engg Colleges are above IIT .. better infrastructure and teachers take all classes …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *