JKPSC Exam 2023: दोस्तो अगर आप ने भी JKPSC के लिए अप्लाई किया था तो आपके लिए एक अच्छी खबर है दरसल,जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की तरफ से सितंबर और अक्टूबर में होने वाली परीक्षा का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है. एग्जाम से जुड़ी जानकारी इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है वो इसके ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nis.in से एग्जाम कैलेंडर चेक और डाउनलोड कर सकते है.जारी निर्देश के अनुसार कॉमर्स के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही औघोगिक रसायन विज्ञान, नवीकरणीय ऊर्जा, मैथ्स और फिजिक्स इन सभी डिपार्टमेंट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा 10 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएंगी. पदों के अनुसार परीक्षा की तारीख नीचे देख सकते हैं.
JKPSC Exam 2023: Overview
Organisation | Jammu and Kashmir public service commission(JKPSC) |
Category | Exam Date |
Download Date Sheet | Clack Here |
Exam Lavel | State level |
Official website | jkpsc.nic.in |
JKPSC Exam 2023: कैलेंडर ऐसे डाउनलोड करे।
- कैलेंडर डॉउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाना होजा।
- अब उम्मीदवार होमपेज पर जाकर JKPSC exam Calendar for September पर क्लिक करें ।
- उसके बाद अब आपके स्क्रीन पर सितंबर और अक्टूबर 2023 के लिए JKPSC का परीक्षा कैलेंडर दिखाई देगा।
- अब ऑफिशियल वेबसाइट को समय समय पर चेक करते है।
- परीक्षा की जारी डेट को जरूरत और हालात के हिसाब से बदला भी जा सकता है.
- JKPSC पदों के अनुसार परीक्षा की तारिख सितंबर 2023
JKPSC Exam Date Sheet 2023: जानें एग्जाम डेट
पद का नाम | परिक्षा की तिथी |
असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स पद | 10 सितंबर 2023 |
असिस्टेंट प्रोफेसर फाइन आर्ट और भाषा, असिस्टेंट प्रोफेसर इंडस्ट्रियल कैमेस्ट्री, असिस्टेंट प्रोफेसर रिनेवेबल एनर्जी इन पदों | 10 सितंबर 2023 |
एक्साइज और टैक्सेशन पार्ट 1, 2 और 3 की परीक्षा | 20 सितंबर 2023 |
आपको बता दें कि , सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की प्रारंभिक परीक्षा 8 अक्टूबर 2023 को कराई जाएंगी. वहीं, बात करें अन्य परीक्षाओं की तो J&K सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा 8 अक्टूबर2023 को कराई जाएगी. साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर अप्लाईड सर्विसेज और असिस्टेंट प्रोफेसर अप्लाईड साइंस एण्ड ह्युमेंटीज , असिस्टेंट प्रोफेसर बॉयो मेडिकल इंजिनियरिंग , की परीक्षाएं 22 अक्टूबर 2023 को होंगी.
Important links
Download exam Calendar | Clack Here |
Join Telegram | Clack Here |