ट्रैवलिंग के दौरान न करें अपनी ब्‍यूटी से कॉम्‍प्रोमाइज, बनी रहेगी स्किन की रौनक, अपनाएं ये टिप्‍स

Image credit pexels ट्रैवलिंग के दौरान न करें अपनी ब्‍यूटी से कॉम्‍प्रोमाइज बनी रहेगी स्किन की रौनक अपनाएं ये टिप्‍स

Image credit getty image credit getty फेसवॉश ट्रैवल के दौरान स्किन पसीने की वजह से ऑयली और चिपचिपी हो जाती है इसलिए दिन में 34 बार फेसवॉश ज़रूर करें

Image credit getty image credit getty क्लींज़िंग मिल्क सफर के दौरान क्लींज़िंग मिल्क ज़रूर साथ रखें दिन में कम से कम एक बार इससे चेहरे की सफ़ाई करें

Image credit getty image credit getty टोनर स्किन का पीएच लेवल बैलेंस करने के लिए चेहरे को धोने के बाद टोनर ज़रूर लगाएं

Image credit getty image credit getty मॉइस्चराइज़र ट्रैवल के दौरान स्किन को मॉइस्चराइज़ करते रहें इससे स्किन सॉफ्ट और नरिश बनी रहेगी

Image credit getty image credit getty लिप केयर सफर में होंठों पर लिप बाम लगाएं इससे गर्मियों में होंठ सूखेंगे नहीं

Image credit getty image credit getty सनस्क्रीन ट्रैवलिंग से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन अप्लाई करना न भूलें इससे स्किन टैन होने से बचेगी

Image credit getty image credit getty लाइट मेकअप सफर के दौरान कम से कम मेकअप अप्लाई करें ताकि स्किन गर्मी और पसीने से डैमेज न हो

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ image credit getty click here