Dark web क्या है और क्यों रहना चाहिए दूर जानें by mahima sharan 26 sep 2023 0550 pm jagranjoshcom
डार्क वेब डार्क वेब का नाम हम सब ने कहीं न कहीं तो जरूर सुना होगा लेकिन शायद ही किसी को इसके बारे में सही जानकारी होगी।
क्या है डार्क वेब दरअसल डार्क वेब इंटरनेट का एक ऐसा हिस्सा है जहां ��िभिन्न प्रकार की एक्टिविटी और कंटेंट होते हैं लेकिन आप उसे सार्वजनिक तौर पर नहीं देख सकते हैं।
गलत कामों में भी किया जाता है इस्तेमाल डार्क वेब ज्यादातर गलत एक्टिविटी जैसे की हैकिंग सर्विसेज ड्रग्स स्टोलन डेटा आदी जैसे इलीगल एक्टिविटी के लिए प्रसिद्ध है।
मतलब की चीजें हालांकि इसे मतलब की चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे की क्रिप्टोकरेंसी गोपनीय संवाद ब्लॉगिंग प्लेटफार्म करेंसी एक्सचेंज आदि।
अवैध गतिविधियां दरअसल हमें इसके इस्तेमाल से इस लिए रोका जाता है क्योंकि ये हमें मुसीबत में फंसा सकती है क्योंकि इसमें कई तरह की अवैध गतिविधियां शामिल है।
विपरीत कानूनी गतिविधियां डार्क वेब से कारण आप कानून लफडो में पड़ सकते हैं क्योंकि इसमें कई गलत गतिविधी होती हैं जैसे की हैकिंग सर्विसेज ड्रग्स चोरी आदि।
साइबर सुरक्षा यहां कई तरह के हमलों के शिकार बन सकते हैं। साथ ही इसके कारण आपकी पर्सनल जानकारी जैसे की आईडेंटिटी बैंक डिटेल्स भी शेयर हो सकती है।
मोरल और नैतिक दृष्टिकोण डार्क वेब पर कई तरह की अनैतिक और अपराधिक एक्टिविटी मौजूद है जो आपके मोरल और नैतिक विचारों को खराब कर सकती है।