दिग्गज ऑलराउडर Ben Stokes की England की वनडे टीम में हुई वापसी

England is

विश्व कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है प्रारंभिक विश्व कप टीम में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स को शामिल कर लिया है बेन स्टोक्स image credit afp

बता दें बेन स्टोक्स ने अपने कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए वनडे फॉर्मेट से जुलाई 2022 में संन्यास का ऐलान किया था बेन स्टोक्स image credit afp

लेकिन विश्व कप के मद्देनजर इंग्लैंड बोर्ड ने स्टोक्स से वनडे टीम में वापसी करने को लेकर अपील की थी जिसे ऑलराउंडर ने स्वीकार कर लिया बेन स्टोक्स image credit afp

अब स्टोक्स का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हो गया है इसका सीधा सा मतलब है कि स्टार ऑलराउडंर भारत में होने वाले विश्व कप का भी हिस्सा होगा बेन स्टोक्स image credit pti

अगर स्टोक्स के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 105 वनडे खेले हैं जिसमें 2924 रन बने हैं और साथ ही 74 विकेट भी झटके हैं बेन स्टोक्स image credit afp

वहीं इंग्लैंड की प्रारंभिक विश्व कप टीम में जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह नहीं मिली है जिसने फैन्स को भी चौंका दिया है जोफ्रा आर्चर image credit pti

ऑर्चर काफी दिनों से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं ऐसे में उनका इस प्रारंभिक टीम में न होना इस बात का सीधा सा संकेत है कि वो विश्व कप की टीम का हिस्सा हो भी सकते हैं और नहीं भी जोफ्रा आर्चर image credit pti

इंग्लैंड के एक और युवा खिलाडी हैरी ब्रूक को भी प्रारंभिक टीम में जगह नहीं मिली लेकिन वो न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ t20i टीम में हैं हैरी ब्रूक image credit pti