Image credit istock करें ये टिप्स लगाते समय फॉलो फेस ब्लीच
Image credit istock ब्लीच लगाने के फायदे ब्लीच आपकी स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है यह आपकी स्किन को कोमल बनाने के साथसाथ उसको नरिश भी करता है
Image credit istock फेसवॉश करना ना भूलें फेस वॉश किए बिना ब्लीच लगाने से फेस पर मौजूद डर्ट पार्टिकल्स रिएक्शन करके त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं
Image credit istock हाइड्रेशन का ध्यान ज़रूर रखें अगर आपकी स्किन ठीक से हाइड्रेट या मॉइस्चराइज़ नहीं है तो स्किन पर ब्लीच न अप्लाई करें यह स्किन को डैमेज कर सकता है
Image credit istock पैच टेस्ट ब्लीच करते समय हल्की इरिटेशन होना आम बात है लेकिन अगर आपको इरिटेशन बहुत अधिक होती है तो ब्लीच का यूज़ न करें
Image credit istock टाइमिंग का रखें ध्यान ब्लीच को चेहरे पर 57 मिनट से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए ज़्यादा देर ब्लीच को लगाने से ब्लैक या रेड पैच हो सकते हैं
Image credit istock ऐसे हटाए ब्लीच ब्लीच को हटाने के लिए रगड़ने की जगह हल्के हाथों से ठंडे पानी से चेहरा धोएं साथ ही 78 घंटे तक फेसवॉश ना करें
Image credit istock प्रोटेक्शन आपने जिस दिन ब्लीच किया है उस दिन आप धूप में न जाएं और सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं साथ ही चेहरे को मॉइस्चराइज़ रखें