ब्लॉग बनाकर ऐसे कमा सकते हैं पैसे by priyanka pal 29 aug 2023 0439 pm jagranjoshcom
पैसे कैसे कमाएं आजकल ऑनलाइन पैसा कमाना आसान हो गया है अब आप ऑनलाइन अपनी रुचि के अनुसार किसी भी चीज में ब्लॉग लिखकर और घर में बैठकर ढेरों सारा पैसा कमा सकते हैं।
अकाउंट बनाएं फ्री में अपने ब्लॉग की शुरूआत करना चाहते हैं तो ऑनलाइन साइट से अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं।
प्रमोशन करें सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर जैसी किसी भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने बनाए हुए ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं।
प्रचार ब्लॉग में ऐडसेंस की अनुमति देकर भी आप पैसे कमा सकते हैं जिसमें आपको अपने कंटेट में अपनी यूजर्स का खास ख्याल रखना होगा।
क्रिएटिव लिखें इतना क्रिएटिव लिखने का प्रयास करें की ज्यादा से ज्यादा यूजर्स आपसे जुड़े रहें।
कंटेंट के साथ इमेज अगर आपने 250 300 शब्दों का कंटेेंट लिखा है तो उससे रिलेटिड इमेज जरूर लगाएं ।
ध्यान रखने योग्य बातें हमेशा ऐसा लिखने का प्रयास करें जिससे आपकी ओर यूजर्स खिंचे चले आएं और विवाद पैदा न हो सके।
Guru purnima सोच में करना है बदलाव जानें गुरुओं के अनमोल वचन read more