स्कूल का आगाज़ 92 वर्षीय परदादी ने किया शिक्षा का नया प्रयास by priyanka pal 29 sep 2023 0436 pm jagranjoshcom
उत्तर प्रदेश 92 साल की यूपी की एक दादी पहली बार स्कूल जाने के बाद पढ़ना और लिखना सीखा और दूसरों को भी अपने साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
सलीमा खान इनका जन्म 1931 के आसपास हुआ था और शादी 14 साल की उम्र में हो गई थी।
पढ़ना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाली सलीमा खान बचपन से ही पढ़ना चाहती थी लेकिन अपने गांव के पास कोई स्कूल न होने के कारण व पढ़ ना सकी।
शिक्षा सलीमा खान बताती हैं कि जब वह पैसे की गिनती करती थी तो उनके पति और बेटे मजाक बनाते थे जिससे उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रेरणा मिली।
बदलाव मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि जबसे वह स्कूल गई हैं तब से उनके गांव की कई महिलाओं को स्कूल जाने के लिए प्रेरणा मिली है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 84 साल के केन्या के दिवंगत किमानी नगांगा मारुगे को प्राथमिक स्कूल में शिक्षा पूरा करने वाले सबसे उम्रदराज के व्यक्ति है।
सीख बुलंदशहर की सलीमा खान की कहानी इस विश्वास को मजबूत करती है कि ज्ञान की खोज उम्र तक सीमित नहीं है।
प्रोत्साहन सलीमा को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहन एक सरकारी शिक्षा पहल के स्वयंसेवक ने उन्हें एक संभाविक छात्र के रूप में पहचाना और प्रोत्साहित किया।
SWIPE UP