Amitabh bachchan बिग बी की सफलता का राज़ आप भी जानें by priyanka pal 11 oct 2023 0402 pm jagranjoshcom
अमिताभ बच्चन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जब मुंबई आए थे तो उनकी पहचान उनके पिताजी हरिवंशराय बच्चन से थी।
रेडियो स्टेशन में किया काम जब अमिताभ बच्चन को फिल्मों में काम नहीं मिला था तो उन्होंने गुजारा करने के लिए रेडियो स्टेशन में काम करना शुरू किया था लेकिन भारी आवाज होने के कारण उन्हें उस नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था।
फुटपाथ पर गुजारा समय बिग बी का फिल्मी सफर काफी संघर्ष भरा रहा है उन्हें जब रेडियो की नौकरी से निकाला गया तब उन्होंने कई दिन फुटपाथ पर गुजारा किया था।
फ्लॉप जब बिग बी को फिल्मों में मौका मिला तो उनकी शुरूआत में लगातार 7 फिल्में फ्लॉप हुई जिसके बाद वह निराश होकर इलाहाबाद वापस लौटना चाहते थे।
एक मौका तभी उनका हाथ प्रकाश मेहरा ने थामा जिन्होंने अमिताभ को जंजीर फिल्म में नायक बनने का मौका दिया। तब जाकर अभिनेता को एंग्री यंगमैन के नाम से जनता के बीच पहचान मिली।
टीवी जिसके बाद बिग बी ने कई सुपरहिट फिल्में दी और फिर टीवी की दुनिया मे भी शो कौन बनेगा करोड़पति में लोगों के दिलों पर राज अभी तक कर रहे हैं।
मेहनत अमिताभ अपने उस दौर से उबरने में केबीसी के कॉन्ट्रिब्यूशन को भी नज़रअंदाज़ नहीं करते वे कहते हैं कि मुझे कौन बनेगा करोड़पति में अवसर उस समय मिला जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
सफर नहीं था आसान 27 साल की उम्र में बॉलीवुड में आए लड़के के लिए महानायक बनने का सफर आसान नहीं था।