Cat 2023 iim बैंगलोर ने अपनी प्रवेश नीति में किया बदलाव by priyanka pal 26 sep 2023 0412 pm jagranjoshcom
आईआईएम बैंगलोर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर ने अपने प्रमुख ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए के लिए अपनी प्रवेश नीति को संशोधित किया है जिसमें cat स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
शॉर्टलिस्ट रिटन एबिलिटी टेस्ट ग्रुप डिस्कसन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर स्टूडेंट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
बदलाव नई प्रवेश नीति के मुताबिक अब पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर स्टूडेंट को अधिक वेटेज दिया जाएगा क्योंकि इस साल वेटेज 35 से बढ़कर 40 प्रतिशत हो गया है।
Iim बैंगलोर शॉर्टलिस्ट iim बैंगलोर ने शॉर्टलिस्टिंग चरण में कक्षा 10 और 12 में प्राप्त अंकों का वेटेज 15 से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।
कैट 2023 रजिस्ट्रेशन लगभग 33 लाख आवेदकों ने cat 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है जो 1977 में शुरू हुए cat के इतिहास में सबसे अधिक है।
पिछले साल के आवेदन इस बार 255 लाख स्टूडेंट की बड़ी छलांग देखने को मिली है जबकि 2021 में 231 लाख ने आवेदन किया था।
एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर शाम 5 बजे के समय जारी किया जा सकता है।
एग्जाम कॉमन एडिशन टेस्ट एग्जाम का आयोजन 26 नवंबर को तीन शिफ्ट में किया जाएगा।