Neet Ug Syllabus 2024

Neet ug syllabus 2024 एनएमसी ने फिजिक्स और केमिस्ट्री में टॉपिक्स बढ़ाए by priyanka pal 12 oct 2023 1125 am jagranjoshcom

नीट यूजी नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 के सिलेबस में न्यू अपडेट किया है।

ऑफिशियल वेबसाइट साल 2024 में किए जा रहे सिलेबस का अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट nmcorgin पर जारी किया जा चुका है।

एग्जाम 5 मई 2024 को नीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार रिवाइज्‍ड सिलेबस पर आधारित परीक्षा देंगे।

टॉपिक्स बदले नीट यूजी परीक्षा फिजिक्‍स केमेस्‍ट्री और बायोलॉजी सब्‍जेक्‍ट्स के लिए होती है जिसमें एनएमसी ने तीनों के सिलेबस में टॉपिक्स को बदला है।

केमिस्ट्री टॉपिक्स इस विषय में क्‍लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स स्‍टेट ऑफ मैटर सरफेस केमिस्ट्री समेत अन्‍य टॉपिक्‍स को हटाया गया है।

फिजिक्‍स टॉपिक्स इस पेपर में अब मोशन ऑफ सिस्‍टम ऑफ पार्टिकल्‍स एंड रिजिड बॉडी की जगह रोटेशनल मोशन के सवाल होंगे और एक्‍सपेरिमेंटल स्किल्‍स का एक टॉपिक भी जोड़ा गया है।

अन्य टॉपिक्स केमिकल थर्मोडायनेमिक्‍स प्‍यूरिफिकेशंस ऑफ कंपाउंड्स और बायोमॉलिक्‍यूल्‍स के टॉपिक्‍स जोड़े गए हैं।

एग्जाम पैटर्न एग्जाम पैटर्न की बात करें तो अब प्रश्न पत्र में दो सेक्शन होंगे जिसके सेक्शन a में 35 सवाल और b में 15 सवाल पूछे जाएंगे।