Nta swayam exam 2023 रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी by priyanka pal 30 oct 2023 0532 pm jagranjoshcom
एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ने nta swayam जुलाई परीक्षा 2023 की रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ा दी है।
रजिस्ट्रेशन डेट इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे 8 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट उम्मीदवार स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स जुलाई 2023 सेमेस्टर के लिए swayamntaacin ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
करेक्शन विंडो उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस 9 नवंबर 2023 तक और करेक्शन विंडो 10 नवंबर को खुलेगी जो कि 12 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगी।
एग्जाम 30 नवंबर 1 और 2 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे।
दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम शिफ्ट 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।
ऐसे करें आवेदन nta swayam की आधिकारिक वेबसाइट swayamntanicin पर जाएं होम पेज पर उपलब्ध nta swayam जुलाई परीक्षा 2023 पर क्लिक करें।
सब्मिट रजिस्ट्रेशन दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Click Here